mukhyamantri udyami yojana bihar 2024 form apply full process
![](https://allarethere.in/wp-content/uploads/2024/07/Mukhyamantri-udyami-yojana-2024-1024x512.jpg)
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कुल 1000000 (दस लाख ) का ब्याज मुक्त ऋण मिलता है जिसमे 50% सब्सिडी दिया जाता है और 5 लाख रूपये ही चुकाना पड़ता है
युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में अदा करना है
स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5,००,००० (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा
चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया 25,००० की व्यवस्था
इस योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए लाभ देय होगा I
इन इकाईयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी देय होगा
1. स्वीकृत राशि अधिकतम 3 किस्तों में भुगतान किया जायेगा I
2. योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा I
mukhyamantri udyami yojana bihar इस योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात :-
- mobile number जो आधार से जुड़ा हुआ हो |
- Email id
- आधार कार्ड
- मैटिक प्रमाण पत्र
- इंटर का प्रमाण पत्र
- उच्च शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर का फोटो
- रद्द चेक
- कोई ट्रेनिंग लिया है तो उसका प्रमाण पत्र
- भूमि का विवरण
- परियोजना का नाम
- आवेदक के व्यवसाय का विवरण
- अगर कोई संस्था है तो उसका पैन कार्ड
mukhyamantri udyami yojana bihar
official website | https://udyami.bihar.gov.in/ |
आवेदन के प्रारूप | https://udyami.bihar.gov.in/user-manual |
आवेदन के लिए पंजीकरण | https://udyamiuser.bihar.gov.in/ |
इन्हें भी पढ़े
chatgpt ke istemal se lakho kamaye in hindi
दोस्तों इस पोस्ट में सारा जानकारी आपको मिला होगा इससे संबधित कोई प्रश्न हो तो जरुर पूछे हम आपकों जबाब देने का कोशिश करेंगे
दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |
धन्यवाद
NICE