![chatgpt ke istemal se lakho kamaye in hindi](https://allarethere.in/wp-content/uploads/2024/07/computer-shortcut-keys-3-1024x512.jpg)
chatgpt ke istemal se lakho kamaye in hindi
Chatgpt के इस्तेमाल करके हम पैसे कैसे कमा सकते हैं। Ghatgpt क्या है। इसका उपयोग कैसे करे । Chatgpt से क्या क्या कर सकते हैं। हमारे काम को chatgpt कैसे आसान बना देता है ।
नमस्कार दोस्तों । आशा है आप खुश और स्वस्थ होंगे । आप मेरे ब्लॉग पर आए है इसका मतलब आप भी chatgpt के बारे में जानना चाहते है और chatgpt के इस्तेमाल से कैसे पैसे कमाए ये भी जानना चाहते है। कैसे chatgpt के इस्तेमाल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की कैसे कमाया जा सकता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और समझे और अपने करियर में जोड़ने का प्रयास करे । शायद आप chatgpt का अच्छे से इस्तेमाल करना सीख जाए और आगे चलकर ये आपके करियर के बेस्ट वर्क बन जाए ।तो इस पोस्ट में आसान शब्दों में सबकुछ समझाने का कोशिश करूंगा ।
Chatgpt क्या है ।
chatgpt ke istemal karke Paise kaise kamaye in hindi Chatgpt एक chatbot है जो की open ai द्वारा बनाया गया है जिसमे सारी डाटा को संग्रहित करके एक प्रोग्राम बनाया गया है। chatgpt 30 नवंबर 2022 को पहली बार इस्तेमाल शुरू हुआ, जो आज तक चल रहा है, chatgpt में दो वर्जन आते है सबसे पहले 3.5 आया था जो की सभी लोगो के लिए फ्री है कोई भी उसका इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा chatgpt 4 जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको महीने के $20 (बीस डॉलर) लगभग 1670 रुपए देने होंगे जो आप इसको जो भी prompt देंगे उसका उत्तर शब्दो के रूप में देगा । जैसे आप इस फोटो में देख सकते है ।
![chatgpt ke istemal se lakho kamaye in hindi](https://allarethere.in/wp-content/uploads/2024/07/1.png)
![chatgpt ke istemal se lakho kamaye in hindi](https://allarethere.in/wp-content/uploads/2024/07/2.png)
अभी एक नया अपडेट आया है chatgpt 40 जो की हमे तुरंत रिजल्ट देता है फ्री सेवाओं के लिए इसमें लिमिट शब्दो मे ही रिटेन रिजल्ट मिलता है और ज्यादा लिखवाने के लिए हमे प्रो वर्जन लेना पड़ेगा ।
इसका उपयोग कैसे करे ।
Chatgpt का उपयोग करने के लिए सबसे पहले इसके वेबसाइट (chatgpt.com) पर जाना होगा । फिर आपको रजिस्टर करके login karna पड़ेगा
उसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू करेंगे ।
आपको जो भी लिखवाना है जो भी जानना है आप बस उससे पूछो और आपको कुछ सेकंड के अंदर ही आपको text के रूप में जवाब मिल जायेगा।
जैसे इसका कुछ example hai.
इससे आप क्या क्या कर सकते है chatgpt ke istemal se lakho kamaye in hindi
- ब्लॉग लिख सकते है
- स्क्रिप्ट लिखवा सकते है
- ट्रांसलेट कर सकते है
- प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखवा सकते है
- Ebook लिख सकते हैं ।
- कोडिंग कर सकते है
- कोडिंग सिख सकते है
- कोई भी कोर्स कर सकते है
- कीबोर्ड ढूंढ सकते है
- कहानी लिख सकते है
- ट्रिप प्लान करने में
- इवेंट प्लान करने में
- प्रश्नों के जवाब के लिए
- Seo keyboard खोजने में
- रिसर्च करने में
1 ब्लॉग पोस्ट
आप chatgpt के मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग का पोस्ट तैयार कर सकते है आप जिस भी टाइटल पर पोस्ट लिखना चाहते है पहले आप chatgpt में जाकर एक यूनिक और सर्चेबल टाइटल पूछेंगे तो आपको जो अच्छा लगे वो लेना है , उसके बाद आपको उस टाइटल का आउटलाइन लिखवाना है फिर आप अपने पोस्ट को बहुत आसानी से लिख पाएंगे
![chatgpt ke istemal se lakho kamaye in hindi](https://allarethere.in/wp-content/uploads/2024/07/3-1024x489.png)
2. Script writting.
आपको अगर एक शॉर्ट वीडियो स्क्रिप्ट लिखना है तो कम से कम 4 घंटे लगेंगे लेकिन आप chatgpt के मदद से किसी भी शॉर्ट मूवी, शॉर्ट वीडियो, long video, का स्क्रिप्ट लिखवा सकते है बस कुछ सेकंड में ।
3. किसी भी भाषा में लिखे हुए डॉक्यूमेंट को आप chatgpt के मदद से आप अपने भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है । ये आपको कुछ ही सेकंड में ट्रांसलेट करके दे देता है ।
4. मान लो आपने एक product बनाया है और आप उसका discription लिखना चाहते है तो आपको बहुत समय लग जायेगा पर आप chatgpt के मदद से बस कुछ सेकंड में लिखवा सकते है जो आज के समय में बहुत जरूरी है ऑनलाइन बेचने के लिए या affiliate marketing के लिए
5. Ebook writing
आपको जिस भी फील्ड में ज्ञान है या जिस भी विषय में आपको अच्छे से जानकारी है उसके लिए कुछ promt देकर chatgpt से कुछ ही समय में आप एक ebook लिख सकते है और ऑनलाइन बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है ।
6. Coding
अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है और प्रोग्रामिंग जानते है थोड़ा बहुत, तो आप chatgpt के मदद से कोडिंग कर सकते है या सिख भी सकते है,
7. Learn course
Chatgpt के मदद से आप किसी भी विषय के ऊपर एक कोर्स बना सकते है या खुद भी कर सकते है जैसे कंप्यूटर का कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग, youtuber कैसे बने, एफिलिएट प्रोग्राम आदि और इनको बेचकर आप महीने के लाखो कमा सकते है
अगर आप एक पोस्ट बना रहे है और उसको पोस्ट करने के लिए keyboard की जरूरत पड़ता है जो आप आसानी से chatgpt के मदद से अपने टाइटल से संबंधित keyboard reasearch कर सकते है
9. Story writing
अगर आपको लिखने का शौक है और आप कहानी लिखना चाहते है तो बस एक अच्छा सा टॉपिक ढूंढिए और chatgpt से कहिए की इस टॉपिक पर एक कहानी लिखो जो एजुकेशन, से संबंधित हो तो कुछ ही मिनट में chatgpt आपको लिखकर दे देगा ।
10 ट्रिप प्लान या इवेंट प्लान या इवेंट मैनेजमेंट
अगर आपको कही जाना हैं तो आप अपने लिए ट्रिप प्लान करेंगे और यही काम अगर दूसरो के लिए करेंगे तो बदले में आपको बहुत सारे पैसे भी मिल सकते है या किसी के लिए आप उसके कोई इवेंट को मैनेज करने के प्लान बनाकर देते हो जो की आपका एस्टीमेट अगर सही होता है तो दूसरो को कम परेशानी होता है इस बात का भी आप चार्ज कर सकते हो । और एक अच्छा इनकम का स्रोत्र बना सकते है |
11. Question answer
अगर आपको कोई question पूछे तो आप उसका जवाब देकर भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है जो की आप quora और medium पर जवाब दे सकते है । और अपने अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसे कम सकते है |
दोस्तों अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी प्रशन हो तो कमेंट करे हम उस प्रशन का जबाब देने का पूर्ण प्रयास करेंगे
धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े
Pingback: naya business idea in hindi - All are there