दोस्तों आप जानना चाहते है की Bank me mobile number change application in hindi me कैसे लिखे ? दोस्तों आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम बताएँगे Bank me mobile number change application in hindi me कैसे आसानी से लिखे, इस आवेदन की जरुरत हमें तभी पड़ती है जब आपके बैंक से जुदा हुआ मोबाइल नंबर खो जाता है या बंद हो जाता है या किसी और परिवार के सदस्य का नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है तो इसी के बदले Bank me mobile number change application in hindi me हम अपना नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहते हैं |तभी हमें इस आवेदन की जरुरत पड़ती है, तो आपको विस्तार से Bank me mobile number change application in hindi me कैसे लिखे बतायेंगे |
![](https://allarethere.in/wp-content/uploads/2024/07/Bank-me-mobile-number-change-application-in-hindi-me.jpg)
आइये इस पोस्ट में Bank me mobile number change application in hindi me कैसे लिखेंगे इसके बारे में विस्तार से कुछ उदहारण बताएँगे जिससे आपको आवेदन लिखने में आसानी होगा |
Contents
Bank me mobile number change application in hindi me example 1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक का पता
विषय:- अपने खाता में मोबाइल नंबर बदलने हेतु |
महाशय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (अपना नाम लिखे )पिता (अपने पिताजी का नाम लिखे) है | मैं (अपना पता लिखे) का निवासी हूँ | मैं आपके बैंक का खाताधारक हु मेरा खाता संख्या (अपना खाता संख्या लिखे ) है | मेरे खाता से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर किसी कारणवश बंद हो गया है, तो मैं आपने खाता में नया मोबाइल नंबर (अपना मोबाइल नंबर लिखे ) जुडवाना चाहता हूँ |
अतः श्रीमान से निवेदन हैं की मेरा नया मोबाइल नंबर मेरे खाता से जोड़ने का कृपा करे |
संगलन- पासबुक और आधार कार्ड की छाया प्रति |
आपका खाताधारक
नाम लिखें
पता लिखें
खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर लिखें
Bank me mobile number change application in hindi me example 2
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम
बैंक का पता
विषय- मेरे खाता से मोबाइल नंबर लिंक करने के सम्बन्ध में |
महाशय
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (अपना नाम लिखे ) हैं | मेरा खाता आपके बैंक में हैं , मेरा खाता संख्या ………………………….है | मेरा खाता से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर बंद हो गया है इसलिए मैं अपने खाते में अपना नया नंबर ………………… लिंक करवाना चाहता हूँ |
अतः श्रीमान से निवेदन हैं की मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाते से लिंक करने की कृपा करे
आपका विश्वाशी
अपना नाम
पता
मोबाइल नंबर
नोट:- इस आवेदन के साथ में अपने खाता का और अपने आधार कार्ड का फोटोस्टेट लगाये |
Bank me mobile number change application in hindi me example 3
Bank me mobile number change application in hindi me मोबाइल नंबर खो जाने के बाद आवेदन इस तरह से लिखें
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक का पता
विषय:- मेरे खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर बदलने के सम्बन्ध में
महोदय/महोदय
निवेदन पूर्वक कहना है की मेरा नाम (……………..) है, | मैं (अपना पता लिखे……) का निवासी हूँ | मेरा खाता आपके बैंक में है जिसका खाना नंबर ……………………………. है | इस खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर खो गया है जिस स्थिति में मुझे अपना दूसरा नंबर अपने खाते से लिंक करवाना चाहता हूँ , ताकि आगे भी मेरे खाते की गतिविधि के बारे में पता चल सके |
अतः श्रीमान से निवेदन है की मेरा पुराना मोबाइल नंबर को हटाकर नया नंबर मेरे खाते से जोड़ने का कृपा करे |
आपका
नाम ……………………..
पता ……
खाता संख्या………………….
आधार नंबर …………………..
मोबाइल नंबर ………………..
नोट:- इस आवेदन के साथ में अपने खाता का और अपने आधार कार्ड का फोटोस्टेट लगाये |
Bank me mobile number change application in hindi me example 4
अगर अपने बैंक के खाते से आपका कोई नंबर लिंक नही है और आप phonepay या gpay बनाना चाहते है तो Bank me mobile number change application in hindi आवेदन कैसे लिखेंगे |
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय/महोदया
बैंक का नाम
बैंक का शाखा का पता
विषय :- मेरे खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के सम्बन्ध में |
महाशय
निवेदन पूर्वक कहना है की मेरा नाम ……………अपना नाम लिखे …………………….है | मैंने आपके बैंक में अपना खाता खुलवाया है जो खाता संख्या ………….अपना खाता नंबर लिखे …………है | जिसमे मेरा कोई मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं हैं जिसके कारण मैं phonepay और googlepay नही चला पा रहा हूँ और मेरे खाते के गतिविधि के बारे में पता नहीं चलता है जिससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इसलिए मेरा खाता से मेरा मोबाइल नंबर जोड़ने का कृपा करे
खाता संचालक
नाम
मोबाइल नंबर
खाता नंबर
नोट:- इस आवेदन के साथ में अपने खाता का और अपने आधार कार्ड का फोटोस्टेट लगाये |
इन्हें भी पढ़े
mukhyamantri udyami yojana bihar 2024
हमें उम्मीद है की इस पोस्ट में आपको Bank me mobile number change application in hindi me कैसे करे आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा
दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा ये हमें कमेंट करके जरुर बताएं और इससे संबधित कोई सवाल है तो जरुर पूछे हम आपको जबाब जरुर देंगे | ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | धन्यवाद |
Phone number lagaya hai