
Contents
गाँव की जीवनशैली शहरो से बेहतर कैसे ?
हमारा गाँव चारो तरफ हरियाली से भरा हुआ, कच्ची सड़के और टूटे फूटे पक्की सड़के, एक नदी बहता हुआ, नदी के किनारे बसा हुआ हमारा गाँव
जहाँ सुविधा सबकुछ तो नहीं पर स्वास्थ्य यहाँ के हवाओ में बस्ता है और कहते है न की “स्वास्थ्य ही धन है” |
गाँव की पहचान
शहर से मिलो दूर , चारो तरफ पेड़ पौधा ,बहता हुआ नदी के किनारे बसा हुआ मेरा गाँव | कहीं घाना आबादी तो कही कम आबादी है चारो तरफ हरियाली, शुद्ध वातावरण, शुद्ध हवा, अपने खेतो का अनाज, ताजा सब्जी सभी चीजे असली मिलता है | गाँव के चारो ओर आम ,लीची, अमरूद, केला, कटहल, शरीफा, बेल, नारियल, अंगूर, निम्बू, चीकू आदि फल ताजा मिल जाता है पेड़ का पका हुआ | गाँव की पहचान झोपड़ी छोटे छोटे घर, मंदिर ,प्राइमरी स्कूल, थाना सब कुछ है, लोगों का पहनावा देखकर ही समझ आता है की ये गाँव के रहनेवाले लोग है
शहर से मिलो दूर किसी के घर जाने के लिए पगडण्डी का इस्तेमाल करते है ऐसा नहीं है की जगह की कमी है पर यहाँ लोग जैसे झुण्ड में रहते है वैसे ही एक जगह पर चारो तरफ से घर बनाकर रहते है |
गाँव का पर्यावरण
यहाँ का पर्यावरण एकदम शुद्ध है क्युकी ससमय यहाँ बारिश, गर्मी, ठण्ड और बसंत आता है यहाँ पानी पिने के लिए चापाकल और सरकार द्वारा लगवाया गया नल जल योजना के शुद्ध जल मिलता है | यहाँ फ्रीज और ac की जरुरत नहीं पड़ता ज्यादा गर्मी पड़ने पर लोग पेड़ की छाव में बैठते है |
गाँव की शिक्षा
गाँव में जगह जगह पर सरकारी स्कूल, आंगनवाडी से लेकर इंटर तक यहाँ स्कूल की सुविधा सरकार द्वारा किया गया है, लेकिन स्नातक के लिए 25 किलोमीटर से ज्यादा जाना पड़ता है | यहाँ लोग पढाई पर कम ध्यान देते है क्युकी शहरो के भांति यहाँ पर उतना सुविधाए नहीं है पर धीरे धीरे सरकार स्कूल में कंप्यूटर और डिजिटल बोर्ड की सुविधा कर रहा है जिससे पढाई में कुछ बदलाव आने की सम्भावना है |
गाँव का अर्थव्यवस्था
गाँव में ज्यादातर गरीब लोग रहते है जो अपने जीवन यापन के लिए दुसरे राज्यों में जाकर के काम करते है और कुछ लोग गाँव में रहकर खेती करते हैं जिनके पास पर्याप्त खेत है उनका गुजरा खेती से ही चल जाता है | गाँव में कमाने के लिए लोग सिज्नली बिज़नस करते है मौसम के अनुसार उनका बिज़नस भी बदलता रहता है और शायद ही कोई एक बिज़नस को लगातार करता है | यहाँ रहने लायक एक घर सबके पास हैं चाहे वो झोपड़ी हो या पक्का मकान | खाने के लिए सभी चीजे खरीदना नहीं पड़ता है यहाँ के लोगो को खेती से लगभग सामान प्राप्त हो जाते है तो यहाँ खाने के लिए सोचना नहीं पड़ता है लोग बिना पैसे के भी यहाँ जी लेते है
गाँव के राजनीति
गाँव का मुख्य नेता मुखिया होता है और गाँव के हर एक वार्ड में एक वार्ड मेम्बर, यहाँ गाँव के तरक्की पर कोई ध्यान नहीं देता सिर्फ अपना कमाई होना चाहिए | यहाँ ज्यादातर अनपढ़ और साक्षर लोग रहते है, जाति का मुख्य मुद्दा बनाकर यहाँ राजनीति किया जाता है, नेता लोग गरीबो को सरकार से मिलने वाला मदद में भी हिस्सा लेते है | सबसे ज्यादा कमाई आजकल राजनीति में ही है झूठ बोलो और कमाओ | इतने भ्रष्ट लोग हो चुके है की किसी भी लोगो के भावनाओ से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है |
सुविधाये
गाँव में अभी लगभग सारी सुविधाए है, इन्टरनेट, बिजली, हॉस्पिटल, स्कूल, खेती, कच्ची सड़के मतलब यहाँ हर चीज का सुविधा है पर पूरा नहीं है बहुत छोटे लेवल पर है इन्टरनेट है पर ठीक से काम नही करता है, बिजली है हमेशा नहीं रहता है, हॉस्पिटल है पर अच्छा डॉक्टर नहीं हैं , स्कूल हैं पर अच्छे से पढाई नहीं होता है, सड़के हैं पर टुटा फुटा है हर जगह पक्की सड़के नहीं हैं |
हमें आशा हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आये होंगे तो अपने दोस्तों को शेयर करे और कमेंट में हमें बताये आपको कैसा लगा
इन्हें भी पढ़ सकते है